Hello दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में आज हम इस आर्टिकल उर्वरकों में पोषक तत्वों की प्रतिशत मात्रा में बात करेंगे की किसी उर्वरक में किनते प्रतिशत कोनसा तत्व पाया जाता है और कोन – कोन से पाए जाते है।
यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके उर्वरक से संबंधित सभी डाउट क्लियर हो जायेंगे। और आप सब भी जानते हो कि उर्वरक टॉपिक से सभी प्रतियोगिता परीक्षा में प्रशन पूछे जाते है किसी मैं कम तो किसी मैं अधिक। हमने ये आर्टिकल प्रतियोगिता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लिखा है। तो आईए आपको सीधे लेकर चलते हैं हमारे आर्टिकल में →
उर्वरकों में पोषक तत्वों की प्रतिशत मात्रा
खाद का नाम
{ A} नत्रजन उर्वरक
अ. अमोनियम उर्वरक
1. अमोनियम सल्फेट→ 20.6%(N), 23.7%(S)
2. अमोनियम क्लोराइड→ 26%(N)
3. एनहाड्रस अमोनिया→82%(N)
ब. नाइट्रेट उर्वरक
1. कैल्शियम नाइट्रेट→ 15.5%(N), 19.5%(Ca)
2. सोडियम नाइट्रेट→ 16%(N)
3. पोटेशियम नाइट्रेट→ 13%(N), 44%(K)
स. नाइट्रेट एवं अमोनियम उर्वरक
1. अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट→ 26%(N), 12.1%(S)
2. अमोनियम नाइट्रेट→ 33-34%(N)
3. कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट (CAN किसान खाद)→ 25%(N), 8.1%(Ca), 4.5(Mg)
द. एमाइड उर्वरक
1. यूरिया →46%(N)
2. कैल्सियम सायनामाइड→ 21%(N), 39.1%(Ca)
उर्वरकों में पोषक तत्वों की मात्रा
{B} फॉस्फोरस संयुक्त उर्वरक
अ. जल में घुलनशील
1. सुपर फॉस्फेट (एकल) (SSP)→16%(P), 19.5%(Ca), 12.5%(S)
2. सुपर फॉस्फेट (डबल)→ 32%(P)
3. सुपर फॉस्फेट (ट्रिपल)→48%(P), 14.3%(ca), 4%(s)
4. अमोनियम फॉस्फेट → 16/20%(N), 20%(P)
5. डाइ अमोनियम फॉस्फेट (DAP)→ 18%(N), 46%(P)
ब. साइट्रिक अम्ल में घुलनशील
1. डाइकैल्सियम फॉस्फेट→34-39%(P), 23%(Ca)
2. बेसिक स्लेग→ 14-18%(P), 15-33%(Ca), 1.8-9%(Mg)
स. अघुलनशील
1. रॉक फॉस्फेट→20-40%(P),35-38%(Ca)
2. हड्डी का चूरा (Bone meal)→ 3-4%(N), 20-25%(P), 23%(Ca)
Urvarak me posak tatv ki matra
{C} पोटाश युक्त उर्वरक
1. म्यूरेट ऑफ पोटाश (पोटैशियम क्लोराइड) →58-60%(K)
2. पोटैशियम नाइट्रेट → 13%(N), 44%(K)
3. सल्फेट ऑफ पोटाश (पोटैशियम सल्फेट) →48-52%(P), 17.5%(S)
संयुक्त उर्वरक
1. मोनो अमोनियम फॉस्फेट→11%(N), 48/52%(P)
2. डाइ अमोनियम फॉस्फेट (DAP)→
3. एमोफास ए→11%(N), 46%(P)
4. एमोफास बी→16.5%(N), 20%(P)
5. नाइट्रो फॉस्फेट (सुफला)→20%(N), 20%(P)
6. पोटैशियम नाइट्रो फॉस्फेट (नाइट्रो फॉस्फा)→15%(N), 30%(P), 15%(K)
7. एन पी के (अनेक ग्रेड)→15%(N), 15%(P), 15%(K)
8. यूरिया अमोनियम फॉस्फेट→18%(N), 18%(P)
{D} मृदा सुधारक
1. जिप्सम→18.6–23.5%(S), 29.2%(Ca)
2. डोलोमाइट→14–31.5(Ca),4-10.6(Mg)
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका आभार व्यक्त करते है। में उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा होगा और आपके सभी प्रश्नों के ज्वाब मिल गए होंगे। हमने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की है कि आपको सबसे अच्छी सामग्री उपलब्ध कराने की।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा तो आप नीचे कॉमेंट कर के जरूर बताएं और अगर कोई टॉपिक छूट गया है तो वो भी नीचे कॉमेंट कर के बता दें।
धन्यवाद।
Team — Agrowale