Agriculture supervisor old paper crop topics
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारा इस आर्टिकल मैं तो दोस्तों इस आर्टिकल मैं आपके लिए Agriculture supervisor old paper crop topics के प्रशन लेकर आए हैं जो की पिछले पेपरों में पूछे गए हैं। इस लेख में आपको केवल वही प्रशन मिलेगा जो फसल टॉपिक से पूछे गए हैं। और सायद आप यह भी जानते होंगे कि प्रत्येक परीक्षा में पीछे आए सवाल रिपीट होते हैं। या उनसे संबंधित सवाल पूछे जाएगा ।
तो चलिए हम आपको लेकर चल रहे हैं अपने लेख कृषि पर्यवेक्षक पुराने पेपर में और जानते हैं कि कृषि पर्यवेक्षक मैं कोन से प्रश्न पूछे गए हैं।
Agriculture supervisor old paper
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल मैं उन सभी प्रश्न को कवर करने की कोशिश की है जो पिछली भर्तियों में फसल टॉपिक से पूछे गए है। और अगर आप आगे भविष्य में कृषि पर्यवेक्षक का exam देने वाले हो तो ये आर्टिकल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
Q.1 निम्नलिखित में से कौन सी बासमती गुणवता वाली चावल की छँटाई है?? (एजी.सुपर.2021)
(ए) बासमती - 370
(बी) पीआरएच-10
(ग) पूसा बासमती-1
(डी) गंधा
उत्तर - (बी) पीआरएच-10
Q.2 हिसार सुगन्ध (DH-36)...........सफलता की एक महत्वपूर्ण परिणाम है? (एजी.सुपर.2021)
(ए) मेथी
(बी) जीरा
(सी) धनिया
(डी) सौंफ
उत्तर - (सी) धनिया
Q.3 अंधी गुड़ाई............ में योग की जाती है?
(एजी.सुपर.2021)
(ए) सोयाबीन
(बी) कपिस
(सी) गन्ना
(डी) मक्का
उत्तर - (ग) गन्ना
Q.4 किसी में लिखा है कि किस फसल की फसल में लाइकिन और ट्रिप्टोफैन की मात्रा सबसे कम है?
(एजी.सुपर.2021)
(अ) ज्वर
(बी) मक्का
(सी) चावल
(डी) गेंहू
उत्तर - (ख) मक्का
Q.5 जौन का वनस्पतिक नाम यह है? (एजी.सुपर.2021)
(ए) सेटरिया इटालिका
(बी) होर्डियम वलगेयर
(सी) जिया माई
(डी) सोरघम वाल्गेयर
ANSWER - (B) होर्डियम वलगेयर
Q.6 इसे ‘रेशों का राजा’ भी कहा जाता है?
(Ag.sup.2021)
(A) जुट
(B) कपास
(C) सनई
(D) फ्लैक्स
ANSWER - (B) कपास
Q.7 कौनसी फसल को “केमल क्रॉप” कहा जाता हैं?
(Ag.sup.2021)
(A) बाजरा
(B) मक्का
(C) ज्वार
(D) मोठ
ANSWER - (C) ज्वार
Q.8 राष्ट्रीय स्तर का सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है?
(Ag.sup.2018)
(A) सेवर
(B) टोंक
(C) जयपुर
(D) बस्सी
ANSWER - (A) सेवर
Q.9 संकूल मक्का के प्रमाणित बीज उत्पादन हेतु न्यूनतम पृथक्करण दूरी होनी चाहिए?
(Ag.sup.2018)
(A) 100मीटर
(B) 200मीटर
(C) 300मीटर
(D) 400मीटर
ANSWER - (B) 200मीटर
Q.10 ‘जिया मेज एवर्टा’............... का वानस्पतिक नाम है? (Ag.sup.2018)
(A) स्वीट कॉर्न
(B) पॉप कॉर्न
(C) वेक्सी कॉर्न
(D) सॉफ्ट कॉर्न
ANSWER - (B) पॉप कॉर्न
Agriculture supervisor old paper in Hindi
Q.11 सुगरकेन (गन्ना) में प्रयुक्त सुगर शब्द किस भाषा से
लिया गया हैं। (Ag.sup.2015)
(A) सस्कृत
(B) अींग्रेजी
(C) ग्रीक
(D) लैटिन
ANSWER - (A). सस्कृत
Q.12 कम क्षेत्रफल में चावल की नर्सरी तैयार करने के लिए उपयुक्त विधी हैं? (Ag.sup.2015)
(1) डेपोग विधी
(2) शुष्क क्यारी विधी
(3) गीली क्यारी विधी
(4) एस आर आई विधी
ANSWER - (A). डेपोग विधी
Q.13 पूसा जॉइंट किस फसल की महत्वपूर्ण किस्म है ?
(Ag.sup.2015)
(A) रिजका
(B) ज्वार
(C) जेई
(D) बरसीम
ANSWER - (D). बरसीम
Q.14 सूखे से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ज्वार की उपयुक्त किस्म
हैं? (Ag.sup.2015)
(A) एस पी वी 15
(B) सी एस वी 10
(C) सी एस वी 17
(D) प्रताप ज्वार 1430
ANSWER - (c) सी एस वी 17
Q.15 चने का उत्पत्ति स्थान है?
( Ag.sup.2015)
(A) दक्षिण पश्चिम एशिया
(B) पूर्वी एशिया
(C) पूर्वी मेडिटेरेनियन
(D) दक्षिण अफ्रीका
ANSWER - (A) दक्षिण पश्चिम एशिया
Q.16 कपास मैं बॉलवर्म के लिए फेरोमोन प्रपंच बीज अंकुरण के कितने दिन बाद परयोग करना चाहिए?
(Ag.sup.2015)
(A) 75 दीन बाद
(B) 21 दीन बाद
(C) 55 दीन बाद
(D) 90 दीन बाद
ANSWER - (B) 21 दीन बाद
Q.17 एक किलो सोयाबीन से कितना सोया दूध तैयार किया जा सकता है?
(Ag.sup.2015)
(A) 1-2 kg
(B) 30-40 kg
(C) 10-12 kg
(D) 6-8 kg
ANSWER - (D) 6-8 kg
Q.18 इनमें से सफेद दाने वाली मक्के की उन्नत किस्म कौन सी है? (Ag.sup.2013)
(A) माही कंचन
(B) गंगा - 11
(C) नवजोत
(D) गंगा सफेद
ANSWER - (A) माही कंचन
Q.19 राजस्थान में सरसों बुवाई की औसत बीज दर क्या है? ( Ag.sup.2013)
(A) 1-2 kg/ha
(B) 4-5 kg/ha
(C) 6-7 kg/ha
(D) 9-10 kg/ha
उत्तर - (ख) 4-5 किग्रा/हेक्टेयर
Q.20 मूंग की फसल में प्रति हेक्टेयर उचित आधार की संख्या क्या है? (एजी.सुपर.2013)
(ए) 66 हजार
(बी) 1 लाख 20 हजार
(सी) 2 लाख 40 हजार
(डी) 3 लाख 33 हजार
उत्तर - (द) 3 लाख 33 हजार
कृषि पर्यवेक्षक पुराना पेपर
Q.21 सोयाबीन में कितने प्रतिशत तेल पाया जाता है?
(एजी.सुपर.2013)
(ए) 20%
(बी) 30%
(सी) 40%
(डी) 50%
उत्तर - (अ) 20%
Q.22 मक्का का प्रमाण बीज उगाने के लिए मक्का के एक खेत से दूसरे खेत की दूरी कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(एजी.सुपर.2013)
(ए) 25 मीटर
(बी) 50 मीटर
(सी) 75 मीटर
(डी) 200 मीटर
उत्तर - (द) 200 मीटर
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Agriculture supervisor old paper crop topics बहुत पसंद आया होगा।
हम विद्यार्थियों के लिए ऐसी ही मजेदार सामग्री लाते रहते है जो कि exam की दृष्टि कोण से बेहद महत्त्वपूर्ण होती हैं। तो आप हम से लगातार जुड़े रहे ताकी आपको आगे भी ऐसी सानदार सामग्री परीक्षा के लिए मिलती रहे।
अगर आपको वाकई मैं ये आर्टिकल पसंद आया है तो नीचे कॉमेंट कर के जरूर बताएं।
धन्यवाद!
Team – agrowale