कृषि पर्यवेक्षक पुराना पेपर
नमस्कार दोस्तों,
जैसा कि हमने पहले पोस्ट में कृषि पर्यवेक्षक के पुराने पेपर आर के हॉर्टिकल्चर टॉपिक पर 20 प्रश्न के लिए थे अब हम अगले पेज पर इसी से संबधित 20 प्रश्न और ले रहे हैं जो आपके कृषि पर्यवेक्षक रिक्ति की परीक्षा में आपकी बहुत मदद करने वाले हैं।
कृषि पर्यवेक्षक पुराने बागवानी प्रश्न
साथियों जैसा कि आप जानते हैं कि आगे आने वाले कृषि पर्यवेक्षक की रिक्ति में पिछले वेकेंसी में दिए गए प्रश्नों का बहुत अधिक संबंदिहोता है। तो अगर आप भविष्य के कृषि पर्यवेक्षक के परीक्षा में बैठने वाले हो, तो आज हम आपके लिए ऐसा कंटेंट लेकर आए हैं जो आपकी तैयारी में बहुत मददगार होगा। तो जानिए एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पुराने पेपर डिटेल हिंदी में
गौरिया चिड़िया के बारे में रोचक जानकारी
राज कृषि पर्यवेक्षक पुराना पेपर
आज के लेख में हम आपके लिए कृषि पर्यवेक्षक पुराने पेपर मैं {बागवानी} के “फल” विषय से आए प्रश्न क्लिक करेंगे जो पिछले भर्तियों में आ चुके हैं! यदि आपके पहले 20 प्रश्न पढ़े हैं तो लिंक पर क्लिक करें और निश्चित रूप से पढ़ें ताकि आपकी मदद हो सके
Q.21 इनमे से विजातीय चयन
(एजी.सुपर.2015)
(ए) केर
(बी) फजली
(सी) दशहरी
(डी) हलावी
उत्तर - (घ) हलावी
Q.22 आम की किस दुर्घटना में ऊतक क्षय विकृति अधिक पायी जाती है?
(एजी.सुपर.2015)
(अ) दशहरी
(बी) अल्फांजो
(सी) केशर
(डी) आम्रपाली
उत्तर - (ख) अल्फंजो
प्र.23 संतरा में पादप परवर्धन की कौन सी विधि उपलब्ध है
(एजी.सुपर.2013)
(ए) करतान
(ख) कालिकायन द्वारा
(सी) बीज
(डी) सभी ऊपर
उत्तर- (ख) कालिकायन द्वारा
Q.24 आम के पौधे लगाने का उपयुक्त समय है??
(ag.sup.2013)
(A) जून
(B) जुलाई
(C) अक्टूबर
(D) जनवरी
ANSWER - (B) जुलाई
Q.25 आम की नियमित फल देने वाली किस्म है??
(ag.sup.2013)
(A) अलफांजो
(B) आम्रपाली
(C) केसर
(D) राजभोग
ANSWER - (B) आम्रपाली
Q.26 अम्लीय भूमि में किस फल की खेती सुगमता से की जा सकती है??
(ag.sup.2013)
(A) सीताफल
(B) बेल
(C) अंजीर
(D) अमरूद
ANSWER - (D) अमरूद
Q.27 “पाईन-एप्पल” निम्न में से किसकी किस्म है??
(ag.sup.2012)
(A) पाइन एप्पल (अन्नानास)
(B) केला
(C) ऑरेंज
(D) स्वीट ऑरेंज
ANSWER - (D) स्वीट ऑरेंज
Q.28 इपीकोटाईल ग्राफ्टिंग मुख्य रूप से किस फल में की जाती है।
(ag.sup.2012)
(A) आम
(B) बेर
(C) अनार
(D) अमरूद
ANSWER - (A) आम
Q.29 चिकन एंड हैंड डिसऑर्डर (दैहिक विकार) किस फल में होती है ?
(ag.sup.2012)
(A) किन्नों
(B) अंगूर
(C) खजूर
(D) आंवला
ANSWER - (B) अंगूर
Q.30 अनार के फलों के जूस में औसतन कुल घुलनशील पदार्थ डिग्री ब्रिक्स होता है?
(ag.sup.2012)
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
ANSWER - (C) 15
Agriculture supervisor old Question and Answer
Q.31 खजूर का पौधा लगाने के लिए ऑफसूट का वजन होना चाहिए।
(ag.sup.2012)
(A) 6kg
(B) 12kg
(C) 18kg
(D) 24kg
ANSWER - (B) 12kg
Q.32 डिप्लोडिआ स्टेम एंड रोट किस फल का रोग है?
(ag.sup.2012)
(A)खजूर
(B) अंगूर
(C) बेर
(D) आम
ANSWER - (D) आम
Q.33 केले की पनामा व उखटा रोगरोधी किस्म है??
(ag.sup.2012)
(A) पुवन
(B) रोबस्टा
(C) लाल केली
(D) सफेद बेलची
ANSWER - (A) पुवन
Q.34 अमरूद की “ललित” किस्म कहां से निकाली गई है?
(ag.sup.2012)
(A) IARI, New दिल्ली
(B) IIHR, हेसरगट्टा
(C) जी. बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , पंतनगर
(D) सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर रिसर्च, लखनऊ
ANSWER - (D) सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर रिसर्च, लखनऊ
Q.35 “रत्ना” तथा “अल्फाजों” के संकरण से आम की कौन सी किस्म निकाली गई??
(ag.sup.2012)
(A) सिंधू
(B) रत्ना
(C) निलेशान
(D) निलफानस
ANSWER - (A) सिंधू
Q.36 आम की “केसर” किस्म निम्न में से किस क्षेत्र में मुख्यत: उगाई जाती है??
(ag.sup.2012)
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात
ANSWER - (D) गुजरात
Q.37 पश्चिमी राजस्थान में बेर के वृक्षो में कांट छांट (प्रूनीग) करने का उपयुक्त समय है?
(ag.sup.2012)
(A) मार्च के अंतिम सप्ताह
(B) अप्रैल के अंतिम सप्ताह
(C) मई के अंतिम सप्ताह
(D) जून के प्रथम सप्ताह
ANSWER - (B) अप्रैल के अंतिम सप्ताह
Q.38 आंवले के पौधों पर पुष्प किस माह में आते हैं??
(ag.sup.2012)
(A) जनवरी
(B) मार्च
(C) मई
(D) जुलाई
ANSWER - (B) मार्च
Q.39 बेल के फल किस माह में पकते हैं??
(Ag.sup.2012)
(A) अप्रैल - मई
(B) जून - जुलाई
(C) फरवरी - मार्च
(D) अगस्त - सितम्बर
ANSWER - (A) अप्रैल - मई
Q.40 ”पंजाब स्वीट” निम्न में किसकी किस्म है?
(ag.sup.2012)
(A) अनार
(B) अंगूर
(C) पपीता
(D) अमरूद
ANSWER - (B) अंगूर
निष्कर्ष
साथियों उम्मीद करता हूं की आज के लेख में कृषि पर्यवेक्षक पुराने पेपर पढ़कर आपको बहुत कुछ सीखने को मिल जाएगा। क्यूंकी हमने इस लेख में कृषि पर्यवेक्षक पुराना प्रश्न और उत्तर दिया है जिसमें फल वृक्षों से संबंधित इस पृष्ठ मे 20 प्रश्नों को शामिल किया गया है जिसमें आपके लिए बहुत अछि जानकारी देने का पूरा प्रयास किया गया है।
अगर आपको कोई लेख हमारा पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद
अग्रोवाले
टैग
कृषि पर्यवेक्षक पुराने बागवानी प्रश्न,
कृषि पर्यवेक्षक पुराने पेपर और उत्तर