Agriculture Supervisor Old Papers
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है agriculture supervisor के पुराने पेपर जो पिछले कई सालों मे अभ्यर्थियों ने अपने अपने तरीके से दिया होगा । हम इस आर्टिकल मे विशेष तौर पर उन question पर बात करने वाले हैं जो fruit plant(Horticulture) से संबंधित आए है क्यूंकी ये सवाल अभ्यर्थियों के मन मे ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा करते है तो चलिए जानते है Agriculture Supervisor Old Papers । कृषि पर्यवेक्ष के पुराने पेपर ।
Agriculture Supervisor Old Papers
साथियों हमने Agriculture Supervisor पुराने पेपर जो अब तक की सभी Agriculture Supervisor भर्ती हुई है ओर उन्मे जीतने भी फल वृक्षों से संबंधित सवाल आए है उन सभी सवाल ओर उनके उत्तर ओर साथ मे किस साल की वेकेनसी मे आए है उन सब का विवरण दिया है ।
तो साथियों अगर आप Agriculture Supervisor की वेकेनसी की तेयारी कर रहे है तो आपके लिए ये सारे सवाल किसी राम बाण से कम नहीं है । हमने फल वृक्षों (Horticulture) से संबंधित लगभग 40 सवालों को उन सभी exam से उठाए है जो अब तक के सभी Agriculture Supervisor की भर्ती मे आए है ।
Q.1 वाइटिस विनीफेरा किस फल का वानस्पतिक नाम है??
(ag.sup.2021)
(A) अमरूद
(B) अनार
(C) अंगूर
(D) बैर
ANSWER - (A) अमरूद
Q.2 गोदानती(ग्मोसिस) किस फल से संबंधित है??
(ag.sup.2021)
(A) नींबू वर्गीय फल
(B) पपीता
(C) बैल
(D) आम
ANSWER - (A) नींबू वर्गीय फल
Q.3 खजूर का वानस्पतिक नाम है??
(ag.sup.2021)
(A) फीनिक्स डेक्टाईलीफेरा
(B) ड्यूरिया जीबेनिथ्स
(C) सीडियम गुआजावा
(D) इनमें से कोई नहीं
ANSWER - (A) फीनिक्स डेक्टाईलीफेरा
Q.4 यह फल भारत के लिए स्वदेशी है??
(ag.sup.2021)
(A) बैर
(B) पपीता
(C) सेब
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5 विश्व में आम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है
(ag.sup.2021)
(A) म्यांमयार
(B) भारत
(C) चीन
(D) थाइलैंड
Q.6 भारत में किस फल का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
(ag.sup.2018)
(A) अमरूद
(B) केला
(C) अनार
(D) आंवला
ANSWER - (B) केला
Q.7 गरीब आदमी का संतरा किसे कहा जाता है?
(ag.sup.2018)
(A) आलू
(B) काशीफल
(C) टमाटर
(D) मटर
ANSWER - (C) टमाटर
Q.8 अंगूर में संघाई की कौनसी विधी से सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है? (ag.sup.2018)
(A) पंडाल
(B) निफिन
(C) शीर्ष
(D) टेलीफोन
ANSWER - (A) पंडाल
Q.9 राजस्थान के किन जिलों में “किन्नो” की अधिकतम उत्पादन होता है?
(ag.sup.2018)
(A) जयपुर व अजमेर
(B) गंगानगर व हनुमानगढ़
(C) दौसा व सवाई माधोपुर
(D) डूंगरपुर व बांसवाड़ा
ANSWER - (B) गंगानगर व हनुमानगढ़
Q.10 खजूर का प्रसारण किसके द्वारा होता है?
(ag.sup.2018)
(A) स्कर्स
(B) बीज
(C) ऑफ सूट
(D) कोई नहीं
ANSWER - (C) ऑफ सूट
Raj Agriculture Supervisor old paper
Q.11 राजस्थान में अनार की कौनसी बहार सबसे उपयुक्त है? (ag.sup.2018)
(A) मृग बहार
(B) अम्बे बहार
(C) हस्त बहार
(D) उपरोक्त सभी
ANSWER - (A) मृग बहार
Q.12 चूर्णी फफूंद कोनसे फल की परमुख व्याधि है?
(ag.sup.2018)
(A) आम
(B) बेर
(C) अंगूर
(D) उपरोक्त सभी
ANSWER -(D) उपरोक्त सभी
Q.13 सिंदूरी किसकी किस्म है?
(ag.sup.2018)
(A) अमरूद
(B) अनार
(C) आम
(D) पपीता
ANSWER - (B) अनार
Q.14 आम का सर्वाधिक उत्पादन कोन से राज्य से होता है?
(ag.sup.2018)
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तरप्रदेश
(D) आंध्रपरदेश
ANSWER - (C) उत्तरप्रदेश
Q.15 निम्न लिखित में से कोनसा विटामिन-C का सबसे अच्छा स्त्रोत है? (ag.sup.2018)
(A) आंवला
(B) बारबोडेंस चैरी
(C) अमरूद
(D) नींबू
ANSWER - (B) बारबोडेंस चैरी
Q.16 आम की बिन्नी किस्म कौनसी है?
(ag.sup.2018)
(A) दशहरी
(B) केशर
(C) नीलम
(D) आम्रपाली
ANSWER - (D) आम्रपाली
Q.17 खजूर की देर से पकने वाली किस्म है?
(ag.sup.2018)
(A) हलावी
(B) मेडजुल
(C) जाहिदी
(D) शामरान
ANSWER - (B) मेडजुल
Q.18 नींबू में सिट्रस कैंकर रोग का कारण है।
(ag.sup.2015)
(1) जेन्थोमोनास सीट्राई जीवाणु
(2) फाइटोपथोरा सीट्रॉपथोरा. कवक
(3) फाइटोपथोरा कवक
(4) ट्रिस्टेजा विषाणु
ANSWER - (4) ट्रिस्टेजा विषाणु
Q.19 फल मक्खी किसका हानिकारक कीट है।
(ag.sup.2015)
(A) पपीता
(B) बेर
(C) खजूर
(D)फालस
ANSWER - (B) बेर
Q.20 फलसा अनार के फरवरी - मार्च के पुष्पन को कहा जाता है। (ag.sup.2015)
(A) मगृ बहार
(B) हस्त बहार
(C) अम्बेबहार
(D) इनमे से कोई नहीं
ANSWER - (C) अम्बेबहार
NEXT QUESTION
साथियों उम्मीद करता हु की आज के लेख मे Agriculture Supervisor Old Paper पढ़कर आपको बहुत कुछ सीखने को मिल होगा । क्यूंकी हमने इस लेख Agriculture Supervisor के फल ओर पेड़ से संबंधित इस पेज मे 20 सवालों को कवर किया है जिसमे आपके लिए बहुत अछि जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है ।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना ओर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ।
धन्यवाद
Team ;- agrowale